पहले टी20 में इंग्लिश टीम ढ़ेर

हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और रोहित शर्मा के जादुई कप्तानी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। गुरुवार को साउथेम्प्टन में खेले गए तीन टी20 मैचों के सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हरा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 51(33 गेंद) रनों की सर्वाधिक पारी खेली। जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम इंडिया के घातक गेंदबाजी के सामने 19.3 ओवर में 148 रन बना कर ढ़ेर हो गई। मैन ऑफ द मैच रहे हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। मोइन अली ( 36 रन ) इंग्लिश टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पूरे मैच में शुरू से ही आक्रमक नजर आई। भारत ने पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 66 रन जोड़ डाले। ओपनर ईशान किशन ( 10 गेंदों में 8 रन ) के शुरुआती झटके के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ( 14 गेंद में 24 रन ) , दीपक हुड्डा ( 17 गेंद में 33 रन ) , सूर्यकुमार यादव ( 19 गेंद में 39 रन ) के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या के पहले अर्धशतक के कारण भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड के लिए मोइन अली और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट जबकि रीसी टेप्लो, टीएमएल मिल्स और मैथयू पार्किंसन ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम और भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में इंग्लैंड के कप्तान और ओपनर जोस बटलर पहले ही गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। अन्य ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय भी इस घातक गेंदबाजी के सामने नतमस्तक दिखे। रॉय ने 16 गेंद खेलते हुए मात्र 4 रन बना हार्दिक पांड्या के शिकार बने। वहीं लिविंगस्टोन भी बिना खाता खोले हार्दिक पांड्या के गेंद पर विकेटकीपर कार्तिक को कैच थमा बैठे।

डेविड मलान ( 21 ) , हैरी ब्रूक ( 28 ) और मोइन अली ( 36 ) को मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे, जिसके कारण इंग्लैंड लक्ष्य हासिल करने में असफल रही।

हार्दिक पांड्या ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच का पहला अर्धशतक और अब तक का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन किया। पदार्पण कर रहे अर्शदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने पहला ओवर मेडन डालते हुए 3.3 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर मात्र 10 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं युजवेंद्र चहल ने दो विकेट और हर्षल पटेल एक विकेट लिया।

अजित अगरकर और अर्शदीप के बीच गजब का संयोग

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने अपना पदार्पण किया। अर्शदीप सिंह को कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप पहनाकर टीम में पदार्पण करवाया। इस तरह से अर्शदीप सिंह टी20 में भारत के लिए खेलने वाले 99वें खिलाड़ी बने। अपने पहले ही मैच में पहला ओवर मेडन डालने वाले ये दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले अजित अगरकर ही अपने पहले ही मैच में पहला ओवर मेडन ओवर डालने में सफल रहे थे। अर्शदीप सिंह जहां भारत के लिए टी20 में खेलने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं ; वहीं अजित अगरकर टी20 खेलने वाले सबसे पहले खिलाड़ी हैं।

रोहित शर्मा का कप्तानी में जलवा बरकरार

रोहित शर्मा ने पहले टी20 में एक बार फिर जादुई कप्तानी करते हुए इंग्लैंड टीम को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। रोहित शर्मा के कप्तानी में यह भारत की लगातार 13वीं जीत है। ऐसा करने ये विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी हैं।

दूसरा टी20 नौ जुलाई को बर्मिंघम में

तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शनिवार रात 10:30 बजे से बर्मिंघम में और तीसरा और आखिरी मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा।

दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली की वापसी

चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को मिली करारी हार के बाद विराट कोहली , जसप्रीत बुमराह , रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत को आराम दिया गया था। ये सभी खिलाड़ी दूसरे टी20 मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आने की कोशिश करेंगे।

Write a comment ...

Write a comment ...